आज अगर हम 100 लोगों से पूछें तो उनमें से 60 से ज्यादा लोग ऐसे होंगे जिनको बाल झड़ने की समस्या है. और यह समस्या सबसे ज्यादा छोटी उम्र (20-30 years) के लड़के और लड़कियों में होती है. यह एक ऐसा age group होता है जिसमे हर लड़का और लड़की अपने looks को लेकर सबसे ज्यादा conscious होता है.
Vedix Hair Kit का Honest Review पढ़ने के बाद आपको बालों से जुड़ी हर एक समस्या से छुटकारा पाने का उपाय मिल जाएगा।
बाल हमारे सर का ताज होते है और इस ताज को बरकरार रखने के लिए Vedix Hair Kit सबसे अच्छा option है. Vedix एक आयुर्वेदिक brand है जोकि hair, skin and health से संबंधित प्रोडक्ट्स बनाते है. आज हम Vedix Hair Kit का complete review करेंगे और जानेंगे की यह kit हमारे बालों के लिए कितनी ज्यादा फ़ायदेमंद है.
Vedix Hair Kit Review in Hindi
वेदिक्स एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो एक नए तरीके से लोगों को उनकी समस्या के हिसाब से hair & skin products बनाती है. Vedix की वेबसाइट पर जब आप किसी प्रोडक्ट को खरीदोगे तो सबसे पहले वो कुछ आपसे सवाल पूछते हैं, इन सवालों के आधार पर वो आपके लिए hair products भेजते हैं.
तो यहाँ पर एक बात समझने वाली है की vedix hair product आपके बालों की समस्या को समझ कर भेजे जाते हैं, जिससे आपको 100% लाभ मिलता है. Vedix hair kit तैयार करने के लिए 3 दोष वता, पित्त और कप्हा को ध्यान में रखा जाता है. इन दोषों के आधार पर किसी भी इंसान की कमजोरी का पता लगाया जाता है, की उसके बालों में किस तरह की समस्या है. और उसके लिए कौन से हर्ब्स लाभदायक होंगे.
इस तरह vedix के सभी hair products आयुर्वेद को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, जिससे आपको किसी भी प्रकार का side effect नहीं होता है.
Vedix Hair Oil Review in Hindi
बालों के लिए तेल की मालिश बहुत जरूरी होती है इससे बालों का पोषण अच्छा होता है और बाल मजबूत भी रहते हैं. Vedix Anti-Hair Fall Oil (Fenugreek + Barleria) बालों को झड़ने से रोकने के सबसे अच्छा हेयर आयल है, इसे 14 हर्ब्स को मिलाकर बनाया जाता है जो हमारे बालों को healthy रखता है.
Vedix hair oil हमारे बालों को dry होने से बचाता है और pH लेवल को भी कम करता है, जिससे हमारे बाल healthy रहते हैं. यह तेल हमारे बालों को टूटने से बचाता है और बालों को मजबूत भी बनाता है.
इस तेल का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह हमारे नए बालों को उगता है और DHT लेवल को कम करता है जिससे बालों को जड़ से मजबूती मिलती है.
Vedix Hair serum Review in Hindi
बालों की growth में Vedix Hair Re-Growth Serum काफी मदद करता है. यह सीरम hair follicle को मजबूत बनाता जिससे झाड़े हुए बाल भी वापस आने लगते हैं. Vedix hair serum को हम बालों की जड़ों में लगते हैं जिससे सीरम का असर सीधे बालों की जड़ों तक पहुँचता है.
वेदिक्स सीरम हमारे बालों को सफ़ेद होने से बचाता है और बालों में चमक भी लाता है. यह बालों में होने वाले infection से बचाता है जिससे हमारे बाल लम्बे और घने रहते हैं. बालों को पतला होने से रोकता है और बालों कि re-growth में भी काफी सहायक है यह hair serum.
Vedix Hair Shampoo Review in Hindi
बालों को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी scalp को स्वस्थ रखना पड़ेगा इसके लिए vedix के पास है Vedix Anti-Hairfall Shampoo. ये शैम्पू हमारी scalp को धूल और बैक्टीरिया से बचाता है और बालों में तेल की मालिश के बाद scalp को अच्छे से साफ़ करता है.
Vedix shampoo केमिकल फ्री है और इसमें सल्फेट बिल्कुल भी नहीं होता जिससे हमारे बालों में चमक आती है और हमारे बाल काफी ज्यादा मजबूत रहते है. इस शैंपू के इस्तेमाल से हमारी Scalp स्वस्थ रहती है और बाहरी प्रदूषण को भी Scalp से बाहर निकाल देता है, जिससे हमारे बालों का झड़ना बिल्कुल कम हो जाता है.
Vedix Hair Kit Price
वेदिक्स एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो आपको सबसे अच्छे hair & skin products उपलब्ध कराती है, इसलिए vedix hair kit price थोड़ा सा आपको ज्यादा लग सकता है लेकिन इसके benefits कई गुना ज्यादा हैं.
जब आप vedix hair products खरीदने के लिए वेबसाइट पर जाओगे तो आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जिससे ये आपके लिए सही products आपको भेज सकें. जब आप product details पेज पर आ जाओगे वहां पर आपको इसका मूल्य देखने को मिल जाएगा.
अगर आप 6 महीने का प्लान लेते हो तो आपको vedix hair kit कम मूल्य पर मिल जाएगी और अगर आप नीचे बटन पर क्लिक करके इस hair kit को खरीदते हो तो 25% की extra छूट मिल जायेगी.
नीचे विडियो में वेदिक्स हेयर किट को खरीदने का complete process दिखाया गया है, तो आप वीडियो को पूरा देखें…
How To Use Vedix Hair Products
Vedix के hair products को इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताई गई बातों को आप ध्यान से पढ़े. वैसे वेदिक्स के सभी products आयुर्वेदिक हैं तो आपको किसी भी प्रकार का side effect नहीं होगा.
- Vedix hair oil को इस्तेमाल करने के लिए आप 10-15 ml तेल लें और धीरे धीरे बालों की जड़ों में लगाएं. उसके बाद थोड़ी देर तक हल्के हाथों से मसाज करें और 1 घंटे के लिए इसे बालों में लगा रहने दें.
- अब आप अपने बालों को गीला कर लें और vedix hair shampoo को हाथों में लेकर अपनी scalp पर अच्छे से मसाज करते हुए लगायें. ध्यान रहे कि यह एक सल्फेट फ्री शैम्पू है तो इसमें झाग नहीं आएगा. बालों पर अच्छे से लगाने के अपने बालों को पानी से धो लें.
- Vedix hair serum का इस्तेमाल आपको सोने से 1 घंटे पहले करना है, इसके लिए आपको 3-5 ml hair serum अपने बालों की जड़ों में लगाना है. और 5-10 मिनट अच्छे से मसाज करके आप सोने के लिए जा सकते हैं. इससे आपके बाल मजबूत होंगे और बालों में चमक भी आएगी.
Vedix Hair Kit Review अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर करें. अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं.