Hair Fall को जड़ से रोकने के लिए आगे दिए Process को Follow करें
Scribbled Arrow
सबसे पहले आपको शुद्ध सरसों का 200 ml तेल लेना है
अब इस तेल में आपको 1 बड़ा प्याज छोटा-छोटा काटकर दाल देना है
अब इसी तेल में 3 चम्मच मेथी के दाने मिलाने हैं
इसके बाद इस तेल में 2 चम्मच कलौंजी मिला दें
अब इस तेल को 30 Minute के लिए ऐसे ही छोड़ दें
अब इस तेल को धीमी आंच पर तब तक पकायें जब तक प्याज के टुकड़े Brown ना हो जायें
तेल को ठंडा होने दे फिर इसे किसी Bottle में भरकर रख लें
अब आपको इस तेल को हफ्ते में 3 बार अपने बालों पर लगाना है
Thanks For Reading !
Read More